अंडर-16 गर्ल्स टूर्नामेंट, फायनल विजेता रही भोपाल
मुख्यअथिति डीआईजी चंबल श्री अशोक गोयल ने दोनों टीमों को पुरुष्कार प्रदान किये।
आज चम्बल डीविजन क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर अंडर-16 गर्ल्स टूनामेंट का फाइनल मुकाबला भोपाल और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के बीच खेला गया। जिसमें भोपाल ने नर्मदापुरम को 10 विकेट से हराकर फायनल जीत लिया है।
आज सुबह नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहिले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में दस विकेट खोकर 101 रन बनाये। जिसके जबाब में भोपाल ने 22.2 ओवर में बिना विकेट खोये यह लक्ष्य हासिल कर फायनल मुकाबले में जीत दर्ज की। भोपाल की सौम्या तिवारी ने 7 ओवर 21 रन देकर 7 विकेट लिए।। आज के मैच में मेन ऑफ द मैच सौम्या तिवारी रही। वही मैच में एम्पायर सुनील राजौरिया, अनिल शर्मा जबलपुर तथा स्कोरर आशीष सविता रहे। मैच के दौरान चीफ सिलेक्टर श्रीमती सुभ्रा गोयल भोपाल, सिलेक्टर रेखा पुणेकर (एमपीसीए), उन्मेखा तारे (एमपीसीए), चम्बल चीफ सिलेक्टर अबन्तिका तिवारी, मनोरमा गुर्जर, ज्योति शर्मा मौजूद रही।। मुख्य समारोह के दौरान डीआईजी चम्बल श्री अशोक गोयल जी मुख्य अथिति के रूप मौजूद रहे, उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता ओर उपविजेता टीम को पुरुष्कार प्रदान किये। डीआईजी श्री गोयल जी के कहने पर दोनो विजेता- उपविजेता टीमो को 5500 -5500 का नगद पुरुष्कार लाखन सिंह जादोंन द्वारा दिया गया। इसके अलावा सचिव श्री तस्लीम खान, सहसचिव रविंद तिवारी, सहसचिव राजकुमार गुर्जर, 14 सिलेक्टर नवेद खान, कृष्कान्त उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।।