मंदिर श्री बिहारी जी महाराज के चुनाव नामांकन फार्म 3 फरवरी 2020 से भरे जाएंगे

मंदिर चुनाव के लिए आज से शुरू होंगें नामांकन 


मुरैना! प्रचीन एवं भव्य मंदिर श्री बिहारी जी महाराज (रजि.) पंचायती ट्रस्ट के लिये चुनाव अधिकारी /तहसीलदार श्री भरत कुमार के निर्देशन में आज से नामाकंन फाॅर्म क्रय एवं जमा किये जा सकेंगे,संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पंचायती धर्मशाला में सपन्न की जायेगी!चुनाव कार्यक्रम के तहत आज 3 फरवरी 2020 सोमवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 100 रुपये देकर नामाकंन फाॅर्म क्रय किये जा सकेंगे एवं रुपये 5100 मंदिर श्री बिहारी जी महाराज में दान स्वरुप देकर नामाकंन फाॅर्म जमा किये जा सकेंगे! नामाकंन फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथी 7 फरवरी 2020 तक है! इसके पश्चात 9 फरवरी को जमा किये गये नामाकंन फाॅर्मों की जांच की जायेगी जबकि योग्य पाये गये उम्मीदवारों के नाम वापिसी 10 फरवरी को की जा सकेगी! चुनाव अधिकारी /तहसीलदार श्री भरत कुमार द्वारा शेष बचे उम्मीदवारों को 11 फरवरी को चुनाव-चिण्ह आंबटित किये जायेंगे! 16 फरवरी को पंचायती धर्मशाला में में मंदिर के आजीवन व साधारण सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी के 11 सदस्यों हेतु मतदान किया जायेगा और उसी दिन मतदान के पश्चात मतगणना की जावेगी और विजयी कार्यकारिणी सदस्यों के नाम घोषित किये जायेंगे! 


उल्लेखनीय है कि घोषित विजयी 11 कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा चार वरिष्ठ सदस्यों का समायोजन करेंगे जिनमें एक किरायेदार आजीवन सदस्य व एक किरायेदार साधारण सदस्यों में से लेना अनिवार्य होगा! 15 सदस्यों द्वारा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का चयन स्वयं मे से किया जायेगा! इसकी तिथी बाद में घोषित की जायेगी! उल्लेखनीय है कि मंदिर के चुनाव जून 2003 के बाद माननीय द्वितीय अत्तिरिक्त जिला जज एवं जिला कलेक्टर महोदया के आदेश पर सपन्न होने जा रहे हैं, जिससे भगवान श्री बिहारी जी महाराज के लाखों भक्तजनों में भारी उत्साह व्याप्त है!
मंदिर प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री बाकना, मंत्री श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाला, संयोजक श्रीगोपाल गुप्ता व धर्मशाला संयोजक गिर्जेश गर्ग ने सभी आजीवन व साधारण सदस्यों से अपील की है कि मतदान प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर चुनाव को सफल बनायें!