*पोरसा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन को लाइन अटैच के बाद भी द्वारा पोरसा थाने पर नियुक्ति करने के विरोध में बीजेपी सौपेगी ज्ञापन*
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पोरसा ग्रामीण मंडल एवं नगरा मंडल तीनों मंडल संयुक्त रूप से *सोमबार 9 दिसम्बर पोरसा रेस्ट हाउस पर 12:00 बजे* सभी नगर एवं ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम अंबाह विनोद सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे
ज्ञात हो की 27 नवंबर को मोहिनी राठौर को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी चक्का जाम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता को आश्वासन दिया गया था की थाना प्रभारी पोरसा को लाइन अटैच कर दिया गया है तो फिर पुनः द्वारा पोस्टिंग क्यों की गई कृपया सभी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग समय से आने का कष्ट करें
*निवेदक भारतीय जनता पार्टी पोरसा रामवीर सिंह तोमर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष
राम कुमार गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष
राजू सिंह तोमर नगरा मंडल अध्यक्ष*
```*सभी पोरसा नगर व ग्राम वासी व व्यापारी भाइयो से निवेदन है कि थाना प्रभारी के खिलाफ ज्ञापन में जरूर उपस्थित होकर सहयोग करे```
*