मंदिर के मतदाताओं से विन्रम अपील
मंदिर श्री बिहारी जी महाराज (पंजीयन) ट्रस्ट के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि आगामी रविवार दिनांक 16 फरवरी को पंचायती धर्मशाला में होने वाले चुनाव को निर्विरोध कराने के लिए हमने मंदिर हित और जनहित में चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है! हम सभी प्रत्याशियों ने भगवान श्री बिहारी जी महाराज के चुनाव में आपसी सोहार्द बना रहे और मंदिर की गरिमा में और वृद्धि हो, इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है! मंदिर चुनाव के सन्दर्भ में आज सभी 16 प्रत्याशियों की एक बैठक प्रसिद्ध उधोगपति एवं केएस आॅयल लिमिटेड के चेयरमेन श्री रमेश चन्द्र गर्ग, वरिष्ठ अभिभाषक एंव मंदिर कमेटी के वर्तमान मंत्री श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाल, श्रीगोविंद गौशाला कमेटी के अध्यक्ष श्री तुलसीदास सिंघल एंव समाजसेवी श्री रविन्द्र माहेश्वरी के नेतृत्व में सपन्न हुई! इस बैठक में सर्वसम्मति से श्रीगोपाल गुप्ता "पत्रकार",राजकुमार बंसल शासकीय अधिवक्ता, गिर्जेश गर्ग"चक्की"निर्मल शर्मा एडवोकेट,रामकुमार माहेश्वरी एडवोकेट, राम गुप्ता एडवोकेट, विनोद गोयल सर्राफ, मुन्नालाल अग्रवाल, प्रवीण वर्मा, राकेश दुबे एडवोकेट एंव तेजेन्द्र खेड़ा को उम्मीदवार घोषित किया गया! शेष प्रत्याशी तारा चन्द मंगल, पवन गोयल, राधेश्याम वर्मा, अशोक बंसल 'बंटी' एंव प्रशांत शर्मा ने स्वेच्छा से चुनाव से हटने का फैसला किया है एंव सभी श्रद्धालुयों से तय किये गये उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है!इस पर सभी प्रत्याशियों ने निर्विरोध चुनाव कराये जाने सर्वसम्मति बनाये जाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।