वैलेंटाइन डे का बहिष्कार पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

*वैलेंटाइन डे का बहिष्कार कर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि* 
 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते है पर  उसका ग्रामीणों ने बहिष्कार किया और शहीदों के सम्मान में  सिंहपुरा युवा शक्ति ने शहीदों का सम्मान किया पुलवामा में जो हमारे 42 जवान शहीद हुए थे उनके संदर्भ में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको नमन किया और सिंह पुरा गांव में सूबेदार रामपाल सिंह तोमर की स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धांजलि दी गई 
अरविंद तोमर 
एबीवीपी के अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर
संदीप सिंह तोमर  और उनके साथी
सिंह पुरा टीम के पोलिंग बूथ अध्यक्ष अभिषेक तोमर  अतेंद्र पचौरी राहुल भदोरिया प्रकाश तोमर अर्जुन तोमर
 मोनू फौजी अलकेश फौजी  तथा सिंह पुरा गांव के सभी युवा साथी मौजूद रहे