इन्दौर से भागे 4 जमाती मुरैना में पुलिस ने पकड़े

मुरैना आज दिनांक 16. 4.20 को, जिला इंदौर से भागे चार कोरोना पाजीटिव मुरैना में थाना सराय६ौला क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 ( राज्यस्तरीय चैकिग पॉइंट) स्थिति अल्लावैली चौकी पर तैनात पुलिस ने ट्रक की तलासी के दौरान गिरफ्तार किये गये है , ये विगत दिनों चारों  इंदौर के कोरोनटाईन अस्पताल से भागे है, चोरों को गिरफ्तार कर मुरैना जिला चिकित्सालय मे ईलाज हेतु भेजा गया है ,उपरोक्त प्रक्रिया में जिले की स्वास्थ विभाग की टीम , पुलिस , प्रशासनिक अधिकारी संलग्न हैं।


इंदौर से भागे हुए चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज जो इन्दौर से भागे हैं नाम निम्नानुसार हैं-
1- अब्दुल सलाम निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
2-रईस आलम निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
3-तस्वीर आमिर हुसैन निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
4-मुंशी खान निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश